एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पश्चिम क्षेत्रों के राज्यो में विभिन्न हवाई अड्डों पर AAI Apprentice Vacancy 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है । जो उम्मीदवार महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा के निवासी हैं, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं । कुल 175 पोस्ट के लिए भर्ती नोटिस जारी हुआ हैं ।

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आयु सीमा, शिक्षण पात्रता तथा सिलेक्शन की प्रक्रिया जान ले जो की इस पेज पर नीचे दी गई हैं । और सभी नई गवर्नमेंट भर्तियों के लिए वेबसाइट pmjobyojnaa पर जरूर विजिट करें ।
AAI
AAI भारतीय विमान प्राधिकरण एक वैधानिक निकाय हैं, जो नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ कार्य करता हैं । इसकी देखरेख करने के लिए भारत सरकार उत्तरदायी हैं । कुल 137 हवाई अड्डे हैं, जिनमे से 23 अंतरराष्ट्रीय हैं और 10 सीमा शुल्क अड्डे हैं । तथा 81 घरेलू हवाई अड्डे हैं 23 नागरिक विमानक्षेत्र हैं ।
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की दिनांक | 08-10-2022 |
अप्लाई करने की अंतिम दिनांक | 07-11-2022 |
सलेक्शन की प्रक्रिया | Marks के आधार पर |
Application form fees शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख | 07-11-2022 |
Application Form Fees
सभी आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कैटेगरी – वाइज फॉर्म फीस तय की गई है , जो कि निम्नलिखित नीचे दी गई है ।
• General / OBC – ₹ 0
• Sc / St – ₹ 0
• Ex – service man – ₹ 0
• All Female Candidate – ₹ 0
- फॉर्म फीस का भुगतान दिए गए माध्यम से किया जा सकता है – Debit/credit Card, Net Banking
Age Limit ( आयु सीमा )
उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है जो कि नीचे दी गई है ।
Minimum Age | 18 Year |
Maximum Age | 26 Year |
AAI Apprentice Vacancy 2022 Details
• ITI Total Posts – 44
• Diploma / Graduate Total Posts – 131
Location Details
• ITI Apprentice : New Delhi, Hindon, Kullu, Prayagraj, Varanasi, Dehradun, Gwalior, Srinagar, Moradabad .
• Diploma / Graduate Apprentice : Shimla, Srinagar, Udaipur, Lucknow, Ludhiana, Varanasi, Agra, Aligarh, Adampur, Amritsar, Azamgarh, Bareilly, Dehradun, Gwalior, Lucknow, Moradabad, Pratapgarh, Prayagraj, Kanpur, Gorakhpur, Pathankot, Kullu, Pathankot, Sikandrabad, Farukhabad, Bhatinda, Kanpur, Hindon, Jaipur etc.
• जो भी उम्मीदवार इन भर्तियों में आवेदन करने में इच्छुक हैं, वह कृपया पहले इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेवे जो की नीचे दिया गया हैं ।
उम्मीदवार नीचे दिए गए वेबसाइट द्वारा इस भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं । उम्मीदवार पहले इस भर्ती के लिए अपनी योग्यता जरूर चेक कर लेवे । Aai Apprentice Vacancy 2022 कुल 175 पोस्ट के लिए जारी हुई हैं ।
How To Apply Online ( अप्लाई कैसे करे ?)
ITI और Diploma / Graduate दोनो के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की वेबसाइट विभिन्न तथा अप्लाई करने की प्रक्रिया नीचे दी गई हैं ।
• भर्ती का नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़े ।
• जरूरी दस्तावेज – ID Proof, Eligibility, Basic Details चेक कर ले ।
• दस्तावेज अप्लाई करते समय चाहिए – Photo, ID Proof, Signature और सभी दस्तावेज ( जो की PDF में दियें गए हैं ) ।
• संपूर्ण जानकारी अप्लाई करने से पहले पुनः चेक कर लेवे ।
• अप्लाई करने के बाद फॉर्म का फोटो कॉपी निकाल लेवे ।
Important Links of AAI Apprentice Vacancy 2022
Official Notification | • ITI • Diploma / Graduate |
ऑनलाइन अप्लाई >> | ITI |
ऑनलाइन अप्लाई >> | Diploma / Graduate |
अप्लाई करने की अंतिम दिनांक | 7 नवंबर 2022 |
FAQ
How to Apply Online for aai Apprentice Recruitment 2022 ?
And for Diploma / Graduate the candidates can apply by visiting ( mhrdnats.gov.in) .