
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा ने हाल ही में CISF Head Constable and Asi Recruitment 2022 की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है । इस भर्ती का फॉर्म उम्मीदवार ऑनलाइन भर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने में इच्छुक हैं वह 26 सितंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इस नोटिफिकेशन के तहत 540 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है ।
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में ऑनलाइन अप्लाई करना चाहता है, वह CISF की ऑफिशियल वेबसाइट ( cisfrectt.in ) पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं । जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहता है वह पहले इस भर्ती की आयु सीमा पात्रता मापदंड सिलेक्शन का प्रोसेस तथा कुल विभिन्न पदों पर कितने पोस्ट हैं इत्यादि जरूरी जानकारी जान लेवे। जो कि सभी आपको निम्नलिखित से नीचे विस्तार रूप से भी जा रही है ।
पोस्ट का नाम | कुल पोस्ट |
Hc ( हेड कॉन्स्टेबल ) | 418 |
Asi ( असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ) | 122 |
कुल | 540 |
Cisf Head Constable and Asi Recruitment 2022 Education Qualification
✔️ जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं सबसे पहले शिक्षण की ए
✔️ उम्मीदवार की सभी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के यानी 12वीं किया हुआ होना चाहिए ।
✔️ इसे भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट ।
Age Limit For Cisf And Asi Recruitment 2022
कम से कम उम्र | 18 |
ज्यादा से ज्यादा उम्र | 25 |
✔️ जो भी उम्मीदवार आवेदन करते हैं उनकी उम्र सीमा 18 से 25 साल तक तथा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि की वर्ष आयु 25 अक्टूबर 2022 होनी चाहिए ।
✔️ आयु में छूट गवर्नमेंट के नियम अनुसार होगी नियम लिखित जातियों में – OBC / PwD / PH / Sc / St
पोस्ट का नाम | Head Constable ( Hc) ASI ( Assistant Sub Inspector) |
ऑनलाइन अप्लाई की अंतिम तिथि | 25 अक्टूबर 2022 |
अप्लाई करने का तरीका | ऑनलाइन |
कुल पद | 540 |
नौकरी का स्थान | पूरे भारत में |
Cisf Head Constable & Asi का Exam पैटर्न
✔️ लिखित परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट [ CBT ] के तहत अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में आयोजित होगी ।
✔️ लिखित परीक्षा 100 नंबर की होगी ।
✔️ परीक्षा CBT पर आयोजित की जाएगी ।
✔️ SC / ST उम्मीदवार के लिए कटऑफ Marks 33 प्रतिशत होगा और जनरल वर्ग के लिए 35% होगा ।
✔️ हर एक परीक्षार्थी को 2 घंटे का समय मिलेगा ।
Cisf Hc & Asi Salary 2022
पोस्ट का नाम | वेतन |
ASI [ Stenographer] | ₹ 29,200 से 92,300 तक |
Head Constable [ Ministerial] | ₹ 25,500 से 81,100 तक |
तथा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को समय-समय पर भत्ते के रूप में सामान्य भत्ते ।
Application Form की फीस
उम्मीदवारों को इस भर्ती में ऑनलाइन अप्लाई करने के समय शुल्क देना होगा जो कि निम्नलिखित प्रकार से है ।
OBC / UR | ₹ 100 |
SC / ST / PwD | ₹ 0 |
Cisf Head Constable and Asi Recruitment 2022 के लिए शिक्षा पात्रता
HC [ Ministerial ]
- उम्मीदवारों को निर्धारित गति से टाइपिंग स्पीड टेस्ट मे उत्तीर्ण करना होगा ।
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं व 12वीं परीक्षा ।
- 10 मिनट में 80 शब्द प्रति मिनट का टाइपिंग गति ।
ASI [ Stenographer]
- कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट की कम से कम गति के इंग्लिश में टाइपिंग या कंप्यूटर पर न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी में टाइपिंग ।
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं व 12वीं परीक्षा ।
- उम्मीदवारों को निर्धारित गति के साथ टाइपिंग स्पीड टेस्ट में उत्तीर्ण होना होगा ।
Cisf And ASI 2022 भर्ती का सिलेक्शन Process
• मेडिकल टेस्ट |
• लिखित परीक्षा |
• दस्तावेज सत्यापन |
• पात्रता परीक्षा |
Important Links for Hc and Asi Vacancy 2022
अप्लाई करे | यहाँ से अप्लाई करें |
अंतिम तिथि | 5 अक्टूबर 2022 |
Official Website | www.cisfrectt.in |