SSC CGL Recruitment 2022 | एसएससी सीजीएल भर्ती 2022

ssc-cgl-recruitment-2022-Notification

Staff Selection Commission ने Ssc Cgl Recruitment 2022 का Notification जारी किया हैं । इसके तहत 20,000 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया हैं ।

एसएससी सीजीएल का नोटिफिकेशन 17 सितंबर 2022 का जारी कर दिया गया हैं । जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में ऑनलाइन अप्लाई करने में इच्छुक हैं वे पहले इस भर्ती की आयु सीमा, पात्रता, परीक्षा की जानकारी तथा अन्य जानकारी जान ले, जो सब नीचे बताई जा रही हैं ।

ssc-cgl-recruitment-2022-Notification

Ssc Cgl Vacancy 2022

कर्मचारी चयन आयोग ने Ssc Cgl Vacancy 2022 भारत सरकार के विभिन्न भागों और विभिन्न सावांधिक निकायो में ग्रुप (B) और ग्रुप (C) के अनेक पदों को भरने के लिए स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित करेगा। इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी – पात्रता, आवेदन शुल्क और परीक्षा के पैटर्न के बारे में बताया गया है ।

Ssc Cgl Vacancy Posts

Ssc Cgl Vacancy Posts : कर्मचारी चयन आयोग ने 20,000 पदों के लिए भर्ती जारी की है। यदि आगे जाकर भविष्य में कोई भी बदलाव किया जाता है तो आप एसएससी सीजीएल की ऑफिशियल वेबसाइट (ssc.nic.in) पर जाकर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं ।

Posts Group ‘B’ and Group ‘C
Under central government
Notification Release Date 17 सितंबर 2022
Total Vacancy 20,000
Eligibilityग्रेजुएट
Mode of Examऑनलाइन

Ssc Cgl Recruitment 2022 Eligibility Criteria

Ssc Cgl Recruitment 2022 भर्ती की प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर 2022 से चालू हो चुके हैं। पात्रता मापदंड चार भागों में होगा । कर्मचारी चयन आयोग आपसे आपकी आयु , शैक्षिक योग्यता , राष्ट्रीयता आदि दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। यदि आपने मिलेगी दस्तावेज प्रस्तुत ना कर पाए तो आपकी उम्मीदवारी Staff Selection Commission के द्वारा रद्द कर दी जायेगी ।

Age Limit For Ssc Cgl 2022

उम्र की सीमा 18 से 30 वर्ष की आयु है और आयु की गणना की तिथि 1 – 1 – 2023 हैं ।

Maximum Age 30 वर्ष
Minimum Age18 वर्ष

Application Form Fees for 2022 Ssc Cgl

जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे। फॉर्म भरते वक्त अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। आपसे निम्नलिखित प्रकार से शुल्क किया जाएगा ।

Categoryफीस
OBC / UR / EWS ₹ 100/-
SC / ST / PWD / Female / ESM 0 /-

आवेदन शुल्क का भुगतान निम्नलिखित प्रकार से ऑनलाइन मोड के द्वारा किया जा सकता है – Internet Banking / Credit- Debit Card / Mobile Wallets

Ssc Cgl Salary 2022

एसएससी सीजीएल 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार Ssc Cgl पदों का वेतन – वेतन स्तर 8, वेतन स्तर 7 , वेतन स्तर 6 , वेतन स्तर 5, वेतन स्तर 4 इन विभिन्न स्तर पर किया गया हैं । निमानलीखित तालिका केंद्र सरकार द्वारा तय की गई हैं ।

वेतन स्तरPay Scale
Pay Level – 4 ₹ 25500 से 81,100
Pay Level – 5 ₹29200 से 92,300
Pay Level – 6₹35400 से 112400
Pay Level – 7₹44900 से 142400
Pay Level – 8₹47600 से 151100

Educational Qualification for Ssc Cgl 2022

एसएससी सीजीएल की शैक्षणिक योग्यता नीचे निम्नलिखित दी गई हैं, जो की केंद्र सरकार द्वारा की गई हैं ।

पोस्ट का नाम योग्यता
जूनियर Stastical
ऑफिसर
12वीं कक्षा में कम से कम 60% के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री
अन्य पोस्टस्नातक की डिग्री की सभी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से
Assistant
Audit
Officer
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री
या
वांछनीय योग्यता
CA / CS / MBA / Cost Management Accountancy / Masters in Commerce / Masters in Business Studies

Important Dates of Ssc Cgl 2022

Notification Date 17 सितंबर 2022
Online Registration Dates17 सितंबर 2022 से 8 अक्टूबर 2022
Online Fees Submission Last Date 9 अक्टूबर 2022
Ssc Cgl Tier -(1) Exam Dateदिसंबर
Ssc Cgl Admit Card Dateपरीक्षा से 7 दिन पहले

जो भी उम्मीदवार इन सभी ऊपर दिए गए आयु, पात्रता आदि में योग्य है। वे उम्मीदवार इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं ।

Important Links of Ssc Cgl 2022 Vacancy

Offical Websiteयहाँ क्लिक करें
Official Pdf यहाँ क्लिक करें

How To Apply for Ssc Cgl Vacancy 2022 ?

आप एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल (ssc.nic.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ।

What is Age Limit of Ssc Cgl Vacancy 2022?

Ssc Cgl 2022 वैकेंसी की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष हैं । काम से कम 18 वर्ष तथा ज्यादा से ज्यादा 30 वर्ष हैं ।

What is the Last Date to Apply For Ssc Cgl Recruitment 2022 ?

एसएससी सीजीएल भर्ती में ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2022 हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *